अज्ञात कारणों से युवक ने फंदे से झूलकर जीवन लीला की समाप्त परिवार में मचा कोहराम।

अज्ञात कारणों से युवक ने फंदे से झूलकर जीवन लीला की समाप्त परिवार में मचा कोहराम।

ब्यूरो रमेश बाजपेई 

ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के महिमापुर गाँव में युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के महिमापुर मजरे गंगौली गाँव निवासी रामफल 28 वर्ष शुक्रवार की रात कमरे में प्रतिदिन की भांति खा पीकर सोने चला गया और शनिवार की सुबह देर तक न उठने पर उसकी माँ ने उसे आवाज दिया लेकिन कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो माँ ने अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए पड़ोसियों को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद आसपास के लोगों ने जब कमरे में बने रोशनदान से देखा तो रामफल कमरे में लगे पंखे में साड़ी के सहारे झूल रहा था, सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।बताते हैं कि रामफल शुक्रवार की शाम ससुराल से घर आया था और उसकी पत्नी ससुराल में ही थी।कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।