जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने देर रात शहर के विभिन्न स्थानों का  किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने देर रात शहर के विभिन्न स्थानों का  किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश

  रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही शहर की प्रमुख समस्याओं को गंभीरता से लिया है। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी ने मंगलवार को देर रात बस स्टैंड, रतापुर चौराहा और गल्ला मंडी फ्लाईओवर स्थित स्थलों का निरीक्षण किया। शहर की समस्याओं को बारीकी से समझने के लिए, उन्होंने इन स्थलों का निरीक्षण किया ताकि समय रहते उचित कार्यवाही की जा सके। उन्होंने ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह को निर्देश दिया कि इन सभी जगह पर साफ सफाई की व्यवस्था रखी जाए। साथ ही जिन जगहों पर जल भराव की समस्या है वहां पर गड्ढ़ों को भरने का कार्य किया जाए, जिससे कि लोगों को असुविधा न हो। साथ ही वेक्टर जनित बीमारियों को फैलने का मौका ना मिले। नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि इन जगहों पर अतिक्रमण न होने पाए। जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। उन पर प्रशासनिक कार्यवाही नियमानुसार की जाए। इस बात का खास ख्याल रखा जाए कि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाएइस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल त्रिपाठ, ईओ मौजूद रहे ।