नेहरू युवा केन्द्र पर आयोजित संगोष्ठी एवं शैक्षिक प्रतियोगिताओं के माध्यम से डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह संपन्न
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई नेहरू युवा केन्द्र द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन, विचार एवं कार्यों पर आधारित संगोष्ठी एवं शैक्षिक प्रतियोगिताओं का आयोजन कर अंबेडकर जयंती मनाई गई।
नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय पर जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ,केंद्र के कर्मचारियों एवं युवाओं ने डॉ अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की।
टटीरी में महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल में स्वयंसेवक ऋषभ ढाका के नेतृत्व में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि नरेश कुमार ने कहा कि डॉ अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माता थे और समाज के कमजोर, मजदूर वर्ग सहित महिलाओं को भी शिक्षा के जरिए सशक्त बनाना चाहते थे। केंद्र निदेशक रेखा गोयल ने भी वर्चुअल माध्यम से जुड़कर युवाओं के साथ संवाद किया। कार्यक्रम में विशाल तिवारी, सुषमा त्यागी, अमन खान, काजल, शादाब अली आदि का सहयोग रहा।
बडका में युवा स्वयंसेवकों ने मनाई जयंती
वहीं बड़का गांव में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दानिश मलिक के नेतृत्व में बड़का युवा मंडल द्वारा भी अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी आयोजित की गई ,जिसमें वक्ता ओम कश्यप ने डॉ अंबेडकर के जीवन और उनकी शिक्षाओं से जागरूक करने के साथ साथ संविधान निर्माण में उनके योगदान पर भी चर्चा की। साथ ही बताया कि डॉ अंबेडकर ने भारत को दुनिया का सबसे सशक्त संविधान दिया | इस दौरान नीतीश भारद्वाज, सन्नी, अनिल कश्यप, पंकज तोमर, रोहित तोमर, अमन कुमार, सुएब, आनंद, सोनू आदि का सहयोग रहा।