एंटी करप्शन टीम द्वारा जिला पंचायत का मुख्य लिपिक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत |जिला पंचायत मे तैनात मुख्य लिपिक दस हजार रुपये की रिश्वत लेते समय किया गया गिरफ्तार | एंटी करप्शन की टीम ने मुख्य लिपिक को किया गिरफ्तार | एक होटल व विवाह मंडप के संचालक से फाइल पास करने की एवज मे मांगी गयी थी एक लाख रूपये की रिश्वत |पीड़ित ने आरोपी मुख्य लिपिक के विरुद्ध शहर कोतवाली मे दर्ज कराया मुकदमा |
बताया गया है कि, बड़ौत -बिनौली रोड पर होटल व विवाह मंडप का निर्माण हो रहा है, जिसको लेकर जिला पंचायत के मुख्य लिपिक सुभाष से बात शुरू की गई थी तथा उसने मोटी रकम रिश्वत के रूप में डिमांड कर दी थी | मेरठ की एंटी करप्शन की टीम ने ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए उसे गिरफ्तार किया ।
रिश्वत मांगे जाने की शिकायत जिवाना गुलियां निवासी गौरव सोलंकी द्वारा की गई थी, जिनसे होटल के नक्शे के नाम पर यह रिश्वत मांगे जाने की बात सामने आई है | जिला पंचायत से संबंधित मुख्य लिपिक को गिरफ्तार कर बागपत कोतवाली में लाकर एंटी करप्शन की टीम कार्रवाई में जुटी है |