पालिका काम्प्लेक्स मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पूर्व जमानत की अर्जी हुई खारिज
मारपीट की घटना के लव जिहाद से जुडी होने की संभावना : दीपांशु गुप्ता
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बागपत | बड़ौत नगर पालिका कॉम्प्लेक्स में पिज्जा लेने गए भगवा हिन्द वाहिनी विद्यार्थी प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी पर्व जैन एवं उनके फुफेरे भाई नमन जैन पर हुए जानलेवा हमले में पुलिस ने चार आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करके विभिन्न धाराओं के अंतर्गत जेल भेज दिया था और बाकी आरोपियों की पुलिस पहचान कर कार्यवाही करने में जुटी है।
बता दें कि, उक्त घटना 25 मई को हुई थी, जिसकी विडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई थी तथा जांच और पहचान करते हुए लगातार दबिश दे रही है, जिसमें अभी तक चार की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जबकि मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी से बचता रहा | इसबीच मुख्य आरोपी रिजवान मलिक ने पुलिस कार्यवाही से बचकर कोर्ट की शरण ली, जिसमें उसने अपनी गिरफ्तारी पूर्व जमानत (एन्टीसिपेट्री बेल) की अर्जी लगाई थी ,जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया | वहीं थाना बड़ौत पुलिस ने सभी आरोपियों की पकड़ के लिए सरगर्मी से कार्यवाही तेज कर दी है।
भगवा हिन्द वाहिनी के युवा जिलाध्यक्ष दीपांशु गुप्ता 'हैरी' ने उम्मीद जताई कि, घटना का खुलासा बहुत जल्द हो जाएगा ,साथ ही मामले की लव जिहाद से जुडे होने की भी आशंका जताई जा रही है। दूसरी ओर संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी के साथ वार्ता कर जल्द गिरफ्तारी न होने की स्थिति में समस्त हिन्दू संगठनों को एकजुट कर आंदोलन की चेतावनी दी है।