चौ हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट के निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

चौ हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट के निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | चौधरी हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा गांव मुजफ्फरपुर कनाडा में तीन माह के निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि मां अम्बा बालिका डिग्री कालिज ग्वालीखेडा के प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी व भाजपा के जिला मंत्री अमित चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया तथा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करते हुए रचनात्मक कार्यों में सद्बुद्धि की कामना की गई।ट्रस्ट के चेयरमैन एड रणवीर चौधरी खट्टा ने सभी अतिथियों का सत्कार फूल मालाओं से किया। 

मुख्य अतिथि डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी ने कहा कि ,बेटियां घर की रोशनी होती हैं, जो दो घरों में उजाला करती हैं तथा शिविर से बेटियों को स्वरोजगार की दिशा में निश्चित लाभ मिलेगा | दूसरे मुख्य अतिथि भाजपा नेता अमित चौधरी ने कहा कि ,ट्रस्ट की इस क्षेत्र में शुरूआत सराहनीय है।

प्रशिक्षिकाओं की जिला प्रभारी टीना चौधरी ने सभी बेटियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि, मन लगाकर नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ ही आप सबके भीतर आत्मनिर्भरता का भाव परिपुष्ट होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव प्रधान रमेश चन्द कश्यप और संचालन एड रणवीर चौधरी ने किया |इस अवसर पर डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी, एड रणवीर चौधरी खट्टा, अमित चौधरी,  सचिन अहलावत, टीना चौधरी, रमेश कश्यप, प्रशिक्षिका सारिका कश्यप आदि भी उपस्थित रहे |