राजस्थान में मिला रोजगार, विशेष शिक्षक के रूप में चौ चरण सिंह इंस्टीट्यूट के 23 छात्र छात्राएं चयनित
लेवल प्रथम ग्रेड 3 में चयनित पुरातन छात्रों को समारोह में किया सम्मानित
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | स्थानीय चौ चरण सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट, छपरौली रोड में पुरातन छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया ,जिसमें विशेष शिक्षा में डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्रों का राजस्थान सरकार में लेवल प्रथम ग्रेड 3 में चयनित होने पर कॉलेज में फूल मालाओं से स्वागत किया गया l
इस मौके पर कॉलेज निदेशक डॉ संजीव आर्य ने बताया कि ,राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती में विशेष शिक्षकों के लिए 4500 रिक्तियां थी, जिसमें कॉलेज के डी एड स्पेशल एजुकेशन के 2019-2021 और 2020-2022 बैच के 23 छात्रों का चयन हुआ है l आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एवं कालेज निदेशक डॉ संजीव आर्य ने कहा कि, इन सभी छात्र छात्राओं ने कॉलेज तथा अपने परिवार का नाम रोशन किया है l सरकारी सेवा में नई पारी खेलने के लिए शुभकामनाएं देते हुए डा आर्य ने कहा कि,अपने कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए अपने शिक्षण संस्थान सहित गुरुजनों को गौरवान्वित करें l
इस मौके पर सभी चयनित छात्र छात्राओं का कॉलेज में पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया तथा मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई l समारोह में कोर्स कोऑर्डिनेटर राहुल सिंह ने बताया कि, विष्णु चौधरी, रामअवतार चौधरी, रोहताश, ममता कुमारी, सुनील चौधरी, कविता बेरवा, कृष्ण कुमार, गजानंद, कविता चौधरी, कोमल चौधरी, विकास कुमार जाट, अभिषेक कुमार तथा अमित कुमार का विशेष शिक्षक लेवल प्रथम ग्रेड 3 में राजस्थान सरकार में चयन हुआ है l कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अशोक कुमार ने की तथा संचालन डॉ जावेद अली एवं डॉ ओमपाल धनखड़ ने संयुक्त रूप से किया lकार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकित मलिक, हरिप्रकाश पवार, गौरव प्रजापत, मनोज जोशीया हिमांसी तोमर, अलका, ओमपाल पूनिया, प्रदीप सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे l