मुठभेड़ में शातिर गौकशों सहित एक पुलिस का जवान घायल , पुलिस ने तमंचे, कारतूस, कुल्हाड़ी आदि किए बरामद

सैंट्रो कार में भरा था तीन कुंतल प्रतिबंधित मांस

मुठभेड़ में शातिर गौकशों सहित एक पुलिस का जवान घायल , पुलिस ने तमंचे, कारतूस, कुल्हाड़ी आदि किए बरामद

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | थाना कोतवाली पुलिस व सर्विलांस बागपत की संयुक्त टीम ने 2 शातिर गौकश को बाद मुठभेड़ घायलावस्था में किया गिरफ्तार | पुलिस का एक जवान भी मुठभेड़ में हुआ घायल | घायलों को उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल |

माता कालोनी पुश्ता के पास से गौकशी कर प्रतिबंधित मांस गाड़ी में भरकर ले जाने की तैयारी कर रहे शातिर गौकशी किए जाने की सूचना पर थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंच कर बदमाशों को घेर लिया | इसबीच बदमाशों ने पुलिस पर फायर झौक दिया | जवाब में पुलिस द्वारा भी फायर किए जाने से दोनों बदमाश घायल अवस्था में पुलिस ने हिरासत में ले लिए |

 

वहीं पैर में गोली लगने से घायल एक गौकश हिरासत में लिए जाने के बाद इतना गिड़गड़ाने लगा कि, हाथ जोड़कर बोला, गौ हमारी माता है | पकड़े गए शातिर गौकशों में भूरा पुत्र यामीन मुजफ्फरनगर के बुढाना थाना क्षेत्र के रसूलपुर का मूल निवासी है, जबकि दूसरा जनपद के खेकडा थाना क्षेत्र के रटौल चीनू का बेटा रईसू है |

पुलिस ने इनके कब्जे से 2 अवैध तमंचे .315 बोर मय 2 खोखा व 4 जिन्दा कारतूस, एक कुल्हाडी, 2 अवैध छुरी, 1 लकडी की सान तथा घटना में प्रयुक्त एक गाडी सैन्ट्रो कार भी बरामद की है, जिसमें तीन कुंतल प्रतिबंधित मांस भरा हुआ था। इस सम्बन्ध में

क्षेत्राधिकारी नगर  विजय चौधरी ने बताया कि, अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना कोतवाली पर की जा रही है