आईएएस जितेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद के 30 वें जिलाधिकारी के रूप में किया कार्यभार ग्रहण

आईएएस जितेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद के 30 वें जिलाधिकारी के रूप में किया कार्यभार ग्रहण

••शासन की प्राथमिकता ही जिलाधिकारी की सर्वोच्च प्राथमिकता

••जनता की समस्याओं का शीघ्र गति से गुणवत्ता के साथ होगा निस्तारण

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | जनपद के नवागंतुक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कोषागार में पहुंचकर आज  जनपद के 30 वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया |

बता दें कि, जेपी सिंह 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। यहां के जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले जितेंद्र प्रताप सिंह जिलाधिकारी देवरिया ,कानपुर देहात तथा निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद् के महत्वपूर्ण पदों पर शासकीय दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर चुके हैं। 

कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि, शासन की प्राथमिकता ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। शासन की मंशानुरूप सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन कराया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें और पात्र व्यक्ति को योजना से सीधा जोड़ा जा सके। शासन द्वारा जो भी संचालित योजनाएं चलाई जा रही हैं ,वह पात्र तक पहुंचाना हम सबका मुख्य उद्देश्य रहेगा।बताया कि, वर्तमान में प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य, शिक्षा और विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया जायेगा । 

उन्होंने कहा कि ,यदि कहीं किसी भूमि पर किसी भूमाफिया का अवैध कब्जा है, तो उस पर शासन की नीति के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, एसडीएम सुभाष कुमार ,अजय कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।