चौ चरणसिंह की कर्मस्थली छपरौली में उनके अनुयायियों व रालोद सुप्रीम चौ जयंत सिंह ने दिल्ली में किया पौधारोपण

चौ चरणसिंह की कर्मस्थली छपरौली में उनके अनुयायियों व रालोद सुप्रीम चौ जयंत सिंह ने दिल्ली में किया पौधारोपण
चौ चरणसिंह की कर्मस्थली छपरौली में उनके अनुयायियों व रालोद सुप्रीम चौ जयंत सिंह ने दिल्ली में किया पौधारोपण

 संवाददाता मो जावेद

छपरौली |विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चौ चरण सिंह की कर्मस्थली छपरौली में चौ चरणसिंह पुस्तकालय की प्रबंध समिति के सदस्यों व उनके अनुयायियों ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर तय हुआ कि पुस्तकालय को हरा भरा रखने के लिए अनेक अवसरों पर पौधारोपण का कार्य सुचारू रहेगा तथा पुस्तकालय को "ग्रीन पुस्तकालय" बनाया जाएगा। 

इस अवसर पर जल संरक्षण की दिशा में कदम बढाते हुए घोषणा की गई कि, लाइब्रेरी में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा ताकि बरसात के पानी को संरक्षित करके भूजल के स्तर को गिरने से रोका जा सके , वहीं लाइब्रेरी के 50 प्रतिशत भाग में हरियाली  विकसित की जाएगी। पौधारोपण में डॉ कुलदीप उज्ज्वल, किसान ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी भोला शंकर शर्मा, प्रो प्रज्ञान चौधरी, आसिफ चौधरी, ज्ञानेंद्र सिंह, सुमित खोखर, विकास तोमर उपस्थित रहे।

दूसरी ओर रालोद सुप्रीम चौधरी जयंत सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस पर दिल्ली स्थित आवास पर पौधारोपण किया और कहा कि, प्रकृति हमारी हर जरूरत पूरी करती है, इसलिए इसके संरक्षण और संवर्धन की जिम्मेदारी भी हमारी ही है |