हिंदू जागरण मंच द्वारा गौकशी की घटनाओं पर रोक तथा अवैध मीट की दुकानों व होटलों पर अंकुश की मांग
फैमिली रस्टोरेंट के नाम पर बनाई केबिनों में अवैध धंधे , तुरंत हटवाएं
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | लगातार हो रही गौकशी व अवैध रूप से चल रहे ओयो व कोयो होटलों पर सख्त कार्यवाही की मांग तथा अवैध तरीके से और बिना अनुमति के खुली मीट की दुकानों सहित जनपद में मानक की अनदेखी कर चल रहे रेस्टोरेंटों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर हिंदू जागरण मंच ने दिया ज्ञापन |
हिंदू जागरण मंच के प्रतिनिधिमंडल ने अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्रा से मिलकर पुलिस कप्तान के नाम दिए गए ज्ञापन में जिलेभर की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया व जल्द से जल्द इन बिंदुओं पर सख्त एक्शन लेने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे मेरठ प्रांत के सह संयोजक ने बताया कि, जिले में गोकशी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं तथा लगातार चुनौती पूर्ण तरीके से गोकशी कर रहे हैं, जिन पर लगाम लगाने की बेहद आवश्यकता है | बताया कि अवैध रूप से चल रहे ओयो कोयो होटलों पर सख्त कार्यवाही हो |
मंच के जिला संयोजक अंकित बडोली ने कहा कि, जब गौकशी होती है ,तो इनका मास भी कहीं ना कहीं बिक्री के लिए आता है ,जिसकी वजह से जिले के नगरों में धड़ल्ले से अवैध मीट की बिक्री की जा रही है व बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से खुले में मीट बेचा जा रहा हैं , इनकी जांच कर बिना लाइसेंस के चल रही मीट की दुकानों को बंद किया जाए। चेतावनी दी कि, अगर इन सब अवैध कार्यों पर अंकुश नहीं लगा ,तो मजबूरन हिंदू जागरण मंच आंदोलन करने को बाध्य होगा।
जिला सह संयोजक जयकुमार कंडेरा ने कहा कि, जिले की हालत बद से बदतर होती जा रही है | जिले में अलग-अलग तरह की बहुत सी घटनाएं बार-बार दोहराई जा रही हैं, चाहे वह गोकशी की हो, चाहे वह अवैध मीट की हो ,या अवैध होटलों की ,इन सभी पर अंकुश लगने की आवश्यकता है |प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नितिन जैन ने कहा कि , लगातार नए-नए रेस्टोरेंट के नाम पर खाने के स्टोर्स खोले जा रहे हैं ,लेकिन उनके अंदर केबिन बनाकर गलत कृत्य करवाया जा रहा है तथा फैमिली रेस्टोरेंट के नाम पर लड़के लड़कियों को बिठाकर गलत काम करवाया जाता है ,जिसमें हर दूसरे तीसरे दिन कोई ना कोई घटना सामने आती है | इस तरह के रेस्टोरेंट में बने हुए केविन व कमरों को तत्काल प्रभाव से हटवाया जाए व रेस्टोरेंट्स संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन देने वालों में प्रियंका आर्या, पूजा शर्मा, सुमित बैसला, रण कौशल कश्यप, सत्यवीर ठाकुर, कपिल शर्मा, सुनील पहलवान आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे |