विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण, संबोधन व गोष्ठी आयोजित

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण, संबोधन व गोष्ठी आयोजित

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिवाना गुलियान के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षकों ने किया पौधरोपण तथा पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प । स्कूल निदेशक डॉ अनिल आर्य  ने कहा कि धरा को बचाना है तो पौधरोपण करें। आने वाली पीढ़ी को धरती को खूबसूरत व हरा भरा बनाकर दें। धरती का श्रृंगार वृक्ष हैं। इसके लिए सभी को संकल्पित होकर पौधरोपण में जुट जाना चाहिए। 

इस अवसर पर परिसर में शिक्षकों ने 100 छायादार व फलदार पौधो का रोपण कर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। वहीं हर शिक्षक को स्कूल प्रबंधन की ओर से एक पौधा भी दिया गया। निदेशक डॉ सुनील आर्य, उपप्रधानाचार्य सुशील वत्स, चंद्रवीर शिवांच, मोहित सोलंकी, नैना गुप्ता, कुणाल आर्य आदि मौजूद रहे। 

उधर जल जीवन मिशन के तहत कार्य कर रही संस्था नोयडा विकास ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बिजवाड़ा व माखर में अमृत सरोवर पर पौधरोपण किया। बिनौली के प्राथमिक विद्यालय नं 1 में पर्यावरण से जुड़ी संस्था एस्रो के तत्वाधान में गोष्ठी का आयोजन हुआ। संजय राणा, कविता सिंह, मोनू राणा, पूजा तोमर, मनीष यादव, विनीत कुमार, रवि तोमर आदि मौजूद रहे।