रठौडा मदरसे में दो दिवसीय जलसे की अनुमति के नाम पर तब्लीगी इज़तिमा कराने का आरोप
हिन्दू जागरण मंच ने जांच व कार्यवाही को दिया ज्ञापन
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | छपरोली के रठौडा मदरसे में जलसे के नाम पर ली गई अनुमति और किया गया तब्लीगी इज्तिमा | करीब पांच हजार लोगों की भीड जुटाकर जलसे के समापन पर जमात भी भेजे जाने का आरोप लगाते हुए, की गई जांच की मांग व प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ,प्रमुख सचिव व डीजीपी उत्तर प्रदेश के नाम हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अंकित बड़ौली के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन तहसीलदार बडौत के माध्यम से भेजा गया।
बता दें कि,जनपद बागपत की तहसील बड़ौत के अंतर्गत रठौडा गांव स्थित जामिया इशातुल इस्लामी मदरसे के मैदान में पुलिस प्रशासन से 10 -11 जून के लिए दो दिवसीय जलसा करने की अनुमति ली गई थी, लेकिन आरोप है कि, जलसे के नाम पर तब्लीगी इज़तिमा किया गया तथा इसमें 5000 से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाई गई व समापन पर यहां से जमात भी निकाली गई। यह भी बता दें कि,मदरसे में करीब 30 वर्षों में कभी कोई तब्लीगी इज्तिमा नहीं हुआ | दो दिन के इस आयोजन की अनुमति छपरौली थाने के अलावा उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी कार्यालय से यह कहकर ली गई थी कि, मदरसे में जलसा किया जा रहा है |
हिन्दू जागरण मंच ने अपने ज्ञापन में बताया कि,शासन का आदेश पहले से ही पारित है कि,कोई भी नया कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं की जाएगी, लेकिन प्रशासन को भ्रमित कर व झूठ बोलकर धोखे से इस कार्यक्रम की अनुमति ली गई। मंच ने मौलाना रशीद अहमद व इस कार्यक्रम से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति पर अतिशीघ्र मुकदमा दर्ज़ कर कार्यवाही की मांग की है । ज्ञापन देने वालों में जिला सह संयोजक जयकुमार कंडेरा, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य प्रचार विभाग नितिन जैन, बड़ौत नगर संयोजक अमन शर्मा, पुनीत वर्मा, प्रमोद वत्स, योगेश, सोनू, दीपक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मौलाना राशिद अहमद कासमी का कथन
जलसे पर लगाए गए आरोपों के संबंध में पूछे जाने पर रठौडा मदरसे के मौलाना राशिद अहमद कासमी ने साफ कहा कि, दो दिवसीय जलसा जरूर हुआ, लेकिन कोई जमात नहींं भेजी गई, किसी के पास प्रमाण है तो दें, अन्यथा झूठे आरोप न लगाएं |