दस हजार का इनामी बदमाश चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में साथी सहित पकडा, तमंचे व कारतूस बरामद

दस हजार का इनामी बदमाश चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में साथी सहित पकडा, तमंचे व कारतूस बरामद

मुठभेड़ में कांस्टेबल नितिन कुमार सहित दोनों बदमाश हुए घायल, कराया उपचार

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

खेकड़ा | थाना कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में चैकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने किया फायर | मुठभेड़ में पुलिस आरक्षी हुआ घायल | वहीं तत्काल पुलिस के बल करने से दोनों बदमाश हुए घायल | पुलिस ने उपचार के लिए कांस्टेबल सहित दोनों बदमाशों का सीएचसी में कराया उपचार | 

कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बडागांव आश्रम रोड के पास सुबह करीब 4.25 बजे संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग की जा रही थी कि, इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया, जिसपर उन्होंने पुलिस टीम पर फायर झौंक दिया | एलर्ट रही पुलिस टीम ने भी बिना किसी देरी के बल प्रयोग करते हुए दोनों बदमाशों को घायल कर पकड लिया तथा उनके कब्जे से दो तमंचे, 2 जिंदा व 2 खोखा कारतूस भी बरामद किए और घटना में प्रयुक्त बाइक भी कब्जे में लेते हुए घायल कांस्टेबल नितिन कुमार सहित दोनों बदमाशों का सीएचसी में उपचार कराया |

पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आया कि, दोनों बदमाशों में से एक शाहिद पुत्र मेहर इलाही ,निवासी अशोक विहार लोनी का रहने वाला है, जो वर्ष 2021 में हुई मुठभेड़ के दौरान बचकर भाग गया था | पुलिस अधीक्षक द्वारा उसपर दस हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था | वहीं छानबीन में यह भी पता चला कि, शाहिद पर लोनी थाने में गोवध, विद्युत अधिनियम तथा आर्म्स एक्ट में करीब आधा दर्जन मुक़दमे दर्ज हैं वहीं पकड़ा गया दूसरा अभियुक्त रिजवान लोनी थाने के जमालपुरा गाँव का निवासी है, जिस पर पशु क्रूरता , गोवध व गैंगस्टर एक्ट के तहत आधा दर्जन से अधिक मुकदमे गाजियाबाद के थाना लोनी में दर्ज हैं |