हिड़न का जलस्तर बढने से ग़्रामीणों में दहशत , सरफाबाद में किसानों की लाखों की फसलें तबाह

हिड़न का जलस्तर बढने से ग़्रामीणों में दहशत , सरफाबाद में किसानों की लाखों की फसलें तबाह

संवाददाता शमशाद पत्रकार
चादीनगर | बरसात के चलते हिंड़न नदी का जलस्तर बढने से सरफाबाद के किसानों की लाखों की फसल तबाह हो गयी हैं, किसानों ने प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

पहाडों और मैदानी क्षेत्रों में हो रही बरसात के चलते हिडंन नदी का जलस्तर बढने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है | ललियाना में खेतों मे पानी घुसने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है ,वहीं सरफाबाद गांव में हिडंन नदी का जलस्तर बढने से किसान सुनील,इमरान, प्रमोद,सोनू, आरिफ,कवंरपाल,मनोज,पप्पू, रमन, रियाज आदि के खेतों मे खडी टमाटर, धान,लोकी,खीरा,आदि की फसल बर्बाद हो गयी हैं।खेतों मे पानी भरने से फसलें ढूब चुकी हैं। वहीं बच्चे तैराकी का लुफ्त उठा रहे हैं |