केनरा बैंक द्वारा कृषि लोन और गोल्ड लोन की दी गयी जानकारी

केनरा बैंक द्वारा कृषि लोन और गोल्ड लोन की दी गयी जानकारी

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर । भगौट गांव में केनरा बैंक द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें किसानों को कृषि लोन और ग्रामीणों को गोल्ड लोन की जानकारी दी गयी तथा समस्त औपचारिकता पूरी करते हुए बिना किसी देरी के ऋण देने का आश्वासन दिया।

भागौट में प्राथमिक पाठशाला में केनरा बैंक द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें जानकारी देते हुए प्रबंधक आयुषी गर्ग ने बताया कि, बैंक द्वारा किसानों के लिए अनेक योजनाएं चला रखी हैं, जिनका जरूरत के हिसाब से सभी किसानों को लाभ उठाना चाहिए | उन्होंने बताया, जहां किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड बनाकर लोन दिया जाता है वहीं कृषि लोन की व्यवस्था भी है | इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों को गोल्ड लोन की भी जानकारी दी | उन्होंने कहा ,कोई भी गोल्ड लोन पर कम ब्याज में बैंक से लोन प्राप्त कर कर सकता है |इस मौके पर भागौट प्रधान काशीराम केशियर महेन्द्र, याशिका व अन्य लोग मौजूद रहे।