बाढ़ से हुई हजारों बीघा फसल बर्बाद, शीघ्र मुवावजा दे सरकार : राकेश पुनिया
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर | भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओ ने जिला प्रभारी राकेश पुनिया के नेतृत्व में हिंडन नदी की चपेट में आये चमरावल , ललियाना , हरसिया आदि गांवो के किसानों को बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया |
जिला मंत्री राकेश पूनिया ने बताया कि, हिंडन नदी में जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़ से ग्राम चमरावल ललियाना, मुकारी आदि गांवो की धान गन्ना ज्वार आदि की सैकडों बीघा फसल नष्ट हो गई , लेकिन अब तक जिले से कोई भी आला अधिकारी इन गावों में किसानों की सुध लेने नहींं आया है ,यहां तक की जिन जनप्रतिनिधियों को इन गावों ने चुनावों में भारी समर्थन दिया ,उन्होंने भी किसानों की अभी तक कोई सुध नहीं ली है।
बताया कि,गांव के लोगों को पूरी रात जागकर रहना पड़ रहा है, डर है कि, कहीं हिंडन नदी गावों में घुसकर उनके मवेशियों व घरों में नुकसान ना कर दे |
भारतीय किसान संघ ने कहा ,प्रशासन द्वारा बाढ़ से प्रभावित गावों में आकर इन गावों के रहने वाले लोगों की यथासंभव मदद की जाय ,नहींं तो भारतीय किसान संघ किसानों और मवेशियों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ जायेगा।जिला मंत्री शशांक त्यागी ने सरकार से बाढ़ प्रभावित किसानों को सरकार व प्रशासन से यथा संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया ओर कहा कि, हम किसानों की आर्थिक सहायता के लिए जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री को क्षेत्र में हुए नुकसान से अवगत कराएंगे।इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर , उपाध्यक्ष नीटू फौजी, धर्मपाल नेताजी, राजेंद्र , सुनील , प्रमोद गोस्वामी, कालू पंडित, प्रशांत, गोलू, सुनील त्यागी शिवम , आकाश आदि मौजूद रहे $