समस्याओं को लेकर भाकियू का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी

दी चेतावनीः जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, जारी रहेगा धरना प्रदर्शन

समस्याओं को लेकर भाकियू का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी

शामली। किसानोें की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा कलेक्ट्रेट में किया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि जब तक किसानों की बकाया भुगतान, बिजली, आवारा पशुओं व बाढ़ व बारिश से नष्ट हुई किसानों की फसलों के मुआवजा की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाएगा, तब तक धरना जारी रहेगा। जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन ने बुधवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं बकाया गन्ना मूल्य भुगतान, खेतों में फसलें बर्बाद कर रहे आवारा पशुओं पर

अंकुश लगाने, बिजली विभाग द्वारा किसानों का उत्पीड़न व उनके खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने तथा बारिश व बाढ़ से तबाह हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया था। इस दौरान कलेक्ट्रेट में ट्रैक्टर लाने को लेकर किसानों की पुलिसकर्मियों के साथ भी तीखी नोंकझोंक हुई थी। बाद में किसान कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए थे। भाकियू व किसानों का धरना प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान सरकार पर किसानों की अनदेखी के आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी भी की गयी। भाकियू व किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर भाकियू जिलाध्यक्ष कालेन्द्र मलिक, योगेन्द्र पंवार, जयवीर मुखिया धर्मेन्द्र मलिक, वीरेन्द्र सिंह मलिक, योगेन्द्र पंवार नगर अध्यक्ष, इनाम चौधरी, श्रीपाल, अरविन्द खोडसमा, इमरान, इसरार फौजी, पाले सिंह, जावेद प्रधान, विनोद प्रमुख सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता व किसान भी मौजूद रहे। दूसरी ओर दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कोरीडोर समिति के पदाधिकारियों ने भी धरना प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया।