वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है आलेख्य प्रकाशन सूचीः एडीएम
शामली। एडीएम व उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतदेय स्थलों के आलेख्य प्रकाशन की सूची डीईओ की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है। दावे और आपत्तियां मिलने के बाद मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से चर्चा कर मतदेय स्थलों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। एडीएम व उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जनपद शामली की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वर्तमान में कुल 946 मतदेय स्थल है जिसमें कैराना विधानसभा में 314 मतदेय स्थल, थानाभवन में 327 व शामली में 305 मतदेय स्थल है। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देश पर मतदेय स्थलों के संभाजन किए जाने के उपरांत जनपद शामली की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वर्तमान में कुल 968 मतदेय स्थल प्रस्तावित है। उक्त मतदेय स्थलों का आलेख्य प्रकाशन दावे व आपत्तियों हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कर दिया गया है। एडीएम ने बताया कि मतदेय स्थलों के आलेख्य प्रकाशन की सूची डीईओ की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है, दावे और आपत्तियां प्राप्त होने के बाद समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से चर्चा कर मतदेय स्थलों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।