डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर की सुख शांति की कामना
छठ पर्व पर हनुमान धाम पर उमडी श्रद्धालुओं की भीड
म्हिलाओं ने की पूजा अर्चना, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस रही तैनात
शामली। आस्था, समर्पण, शक्ति एवं सेवाभाव का पर्व छठ पूजा पर्व पर श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर परिवार की सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की। सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ पर्व का समापन हो जाएगा। तीसरे दिन भी शहर के मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड रही, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गयी थी।
जानकारी के अनुसार सूर्याेपासना का यह पर्व कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी से सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है। इस वर्ष छठ पर्व की शुरुआत स्नान यानी नहाय-खाय के साथ हुई थी, इसके बाद व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण कर निर्जल व्रत शुरू कर दिया था। रविवार को शहर के मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर भारी संख्या में पूर्वांचल की श्रद्धशलुओं महिलाओं द्वारा डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मैया से परिवार की सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की। दोपहर से ही श्रद्धालु महिलाओं, पुरुषों व बच्चों का हनुमान धाम पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर कमेटी द्वारा तालाब में पानी की व्यवस्था की गयी थी ताकि श्रद्धालु पूरी भक्ति भावना के साथ भगवान सूर्य को अर्ध्य दे सके। महिलाओं ने पानी में खडे होकर डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया। पर्व को लेकर महिलाओं,
युवतियों व बच्चों में काफी उत्साह नजर आया। कई महिलाएं व युवतियां मोबाइल से सेल्फी लेती भी नजर आई। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर प्रांगण में पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गयी थी।