समस्याओं का समाधान न हुआ तो हाइवे का काम रोक देंगे किसान
दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कोरीडोर किसान संघर्ष समिति ने दी चेतावनी
डीएम से मिलकर की समस्याओं के जल्द समाधान की मांग
शामली। दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कारीडोर किसान संघर्ष समिति ने हाइवे के निर्माण में आ रही समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की है। इस दौरान चेतावनी दी कि यदि सात दिन के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हाइवे का काम रुकवा दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर किसान संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाइवे के निर्माण में हा रही समस्याओं को लेकर डीएम से मुलाकात करते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। समिति के अध्यक्ष ठा. वीर सिंह ने बताया कि किसानों के अतिरिक्त रकबे का 3ए 2 मई को हो चुका है लेकिन इसका 3डी अवार्ड अभी तक नहीं किया गया है, आसबीट्रेशन की सुनवाई जल्द से जल्द कराई जाए, कुछ किसानों के खसरा नंबरों पर नालियां व अंडरपास बनने थे जो पूर्व में चेंज स्कोप से छूट गए उन्हें भी अभी तक नही बनाया गया है, बरसात के कारण किसानों के खेतों में जाने वाले अंडरपास में पानी भरा रहता है तथा हाइवे की बराबर से जो मिट्टी उठाई गयी है उसमें पानी भरा होने के कारण किसानों के रास्ते बाधित है, उक्त समस्या से किसानों को परेशानी हो रही है, इसका निस्तारण कराया जाए। लघु सिंचाई विभाग द्वारा नलकूपों का पुनः मूल्यांकन किया गया था जिसमें कुछ नलकूप दर्ज होने से छूट गए थे उनका अभी तक अवार्ड नहीं बना है, हाइवे के दोनों ओर बाउंड्रीवाल प्रस्तावित है, यदि बाउंड्रीवाल हाइवे के दोनों ओर बना दी जाती है तो किसानों के खेतों पर जाने वाले रास्ते बंद हो जाएंगे, इसलिए रास्ता छोडकर बाउंड्री वाल बनाई जाए, गांव लांक में पास-पास दो रास्ते स्थित है जिनमें एक रास्ते में अंडरपास दिया गया है दूसरे में भी अंडरपास दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सात दिन में समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा और हाइवे के निर्माण का काम भी रुकवा दिया जाएगा। इस मौके पर विदेश मलिक, चौ. विजेन्द्र सिंह, योगेन्द्र प्रधान, प्रमोद, भोपाल सिंह, डा. तेजपाल सिंह, दिनेश सहित अन्य किसान भसी मौजूद रहे।