रालोद की बहु प्रतीक्षित जिला कमैटी की घोषणा , वरिष्ठ कार्यकर्ताओं सहित खेकड़ा क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत | रालोद की बहु प्रतीक्षित जिला कार्यकारिणी की घोषणा किए जाने के साथ ही खेकड़ा क्षेत्र की उपेक्षा ,वरिष्ठ और समर्पित पार्टी नेताओं से बिना तालमेल या सलाह लिए बगैर ही पदाधिकारियों की नियुक्ति किए जाने के आरोप लगाए जाने लगे हैं |
बता दें कि, कल घोषित की गई कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष सहित कुल 56 को स्थान दिया गया है ,जिनमें यशपाल त्यागी रतनपुरी, फखरूद्दीन बरसिया, वीरेंद्र गुर्जर गोठरा, सतेन्द्र खोखर छपरौली, रोबिन गोयल बडौत तथा प्रेम सिंह कश्यप को उपाध्यक्ष बनाया गया है | जिला कमैटी में इनके अतिरिक्त 10 महासचिव, 22 सचिव और 17 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं , लेकिन इसके बावजूद मीडिया के लिए प्रेस प्रवक्ता जैसे पद पर कोई तैनाती नहींं की गई है | जिला कमैटी में पार्टी के 80 वरिष्ठ नेताओं, जन प्रतिनिधियों व पूर्व विधायकों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में रखा गया है |
जनपद में रालोद की मजबूत पकड और गांव गांव में वरिष्ठ और युवा समर्थकों की टीम होने के बावजूद जहां जिला अध्यक्ष रामपाल धामा अपनी जिला कार्यकारिणी पिछले 6 माह से घोषित नहींं कर पाए थे, वहीं अब क्षेत्र व वरिष्ठ जनों की उपेक्षा के आरोप भी लगने लगे हैं | छपरौली के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि, पदाधिकारियों की नियुक्ति में कोई सलाह मशवरा नहींं लिया गया है | वहीं खेकड़ा क्षेत्र को तो पूरी तरह उपेक्षित किए जाने का आरोप भी कार्यकर्ताओं ने लगाया है |
रालोद की जिला कमैटी में जहां वैश्य समाज के रोबिन गोयल को उपाध्यक्ष तथा जैन समाज से अमित जैन बागपत को सचिव बनाकर सम्मान दिया गया है वहीं ब्राह्मण समाज के प्रमोद गुराना को जनपद में अपने समाज को रालोद के समर्थन में लाने की अहम जिम्मेदारी दी गई है |
रालोद के जिलाध्यक्ष रामपाल धामा द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारियों को सामाजिक समरसता अभियान, जनसंपर्क, समस्याओं के निवारण के लिए संघर्ष और 2024 के आम चुनाव के लिए जनमत तैयार करने के लिए पार्टी की मुहिम में तेजी लाने का आह्वान किया गया |