बड़ा समसपुर गांव में कच्चा मकान गिरने से महिला की दबकर हुई मौत।
एटा। सकरौली थाना क्षेत्र के बड़ा समसपुर गांव में सुबह बरसात के कारण जर्जर हुए एक मकान की छत और दीवार भर भराकर गिर पड़ी। जिसमें दबकर ममता देवी पत्नी पप्पू की दबकर मौत हो गयी। मकान की दीवार गिरने से उसके नीचे दबी ममता देवी को निकालने के लिये ग्रामीणों ने प्रयास किया लेकिन इस दौरान महिला की मौत हो गयी। इस दौरान सरकारी राजश्व विभाग की एक टीम भी मौके पर पहुंच गयी। महिला को परिजन 108 एंबुलेंस की मदद से जलेसर ले गए लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि ममता देवी बीपीएल कार्ड धारक हैं और कच्चे मकान में ही रह रही थीं जो कि आज सुबह घर में सोते वक्त अचानक गिर गया। जिसके नीचे दब कर उनकी मौत हो गई। कच्चे मकान में रह रहा था परिवार बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से बारिश होने के कारण कच्चा मकान भरभरा कर गिर पड़ा और उसमे दबकर महिला की मौत हो गयी। पीड़ित गरीब परिवार कच्चे मकान में रहकर गुजर बसर कर रहा था। उसके बाद भी सरकारी योजनाओं का उसको कोई फायदा नहीं दिया गया न ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसको कोई आवास मिला। इसके अतिरिक्त अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ इस महिला को नहीं दिया गया। इस मामले में राजश्व विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच की है। जांच के बाद मृत महिला के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा देने की कार्यवाही की जाएगी।