भाजपा नेता पर सरकारी जमीनों पर कब्जा कर सरकार की छवी धूमिल करने का लगा आरोप।

भाजपा नेता पर सरकारी जमीनों पर कब्जा कर सरकार की छवी धूमिल करने का लगा आरोप।

रायबरेली ऊंचाहार । उत्तर प्रदेश सरकार अवैध कब्जे धारियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है और अवैध कब्जों पर बुलडोजर भी चलवा रही है। लेकिन अभी भी कुछ ऐसे भूमाफिया सक्रिय है। जो भाजपा सरकार के नुमाइंदे बनकर सरकार का नाम बदनाम करने में तुले हुए हैं। ऐसा एक मामला रायबरेली जिले के ऊंचाहार तहसील का है। जहां पर भू माफियाओं के हौसले कुछ इस कदर बुलंद

होते जा रहे हैं ।कि इन पर अंकुश लगाना स्थानीय प्रशासन के लिए असंभव है। या यू कहे कि स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से भू माफिया सक्रिय है। बात करते हैं। तहसील से चंद कदम की दूरी पर स्थित सावांपुर नेवादा गांव की जहां पर भाजपा के कथित नेता अभिलाष चंद्र कौशल द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। लिखित तहरीर के आधार पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है।कि कथित भाजपा नेता अभिलाष चंद कौशल के द्वारा दबंगई व सरहंगी के बल पर सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर गरीबों के हक में आने वाली जमीनों पर अपना अधिकार बना बैठे हैं जिसकी शिकायत बीते सोमवार को जिलाधिकारी से की गई है आप वीडियो में साफ देख सकते है कि किस प्रकार से गांव में पंचायती राज द्वारा लाखों रुपए के बजट से बनाए गएइंटरलॉकिंग आम रास्ते को भाजपा के कथित नेता अभिलाष चंद्र कौशल द्वारा गेट लगा कर बंद कर दिया गया है। देखने वाली बात होगी कि जिलाधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करती हैं।