शिक्षण संस्थाओं में धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज उत्सव मेहंदी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी किया गया आयोजन

शिक्षण संस्थाओं में धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज उत्सव मेहंदी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी किया गया आयोजन
शामली। शहर के सेंट आरसी स्कूल में शनिवार को हरियाली तीज का त्यौहार धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी। जानकारी के अनुसार शहर के सेंट आरसी स्कूल में हरियाली तीज का त्यौहार उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्या मीनू संगल ने कहा कि तीज को हरियाली तीज भी कहा जाता है क्योंकि इस समय वातावरण में चारों तरफ हरियाली छाई रहती है, और यह त्यौहार सावन के महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पौराणिक मान्यताओं में हरियाली तीज का दिन भगवान शिव और देवी पार्वती से भी जुड़ा हुआ है। इसलिए इस त्यौहार का विशेष महत्व है। आधुनिकता की दौड़ में त्यौहारो का महत्व खत्म होता जा रहा है। इस अवसर पर अंजू पंवार, बनीता खैवाल, अनीता वत्स, सुरक्षा, निशा शर्मा, शिल्पी, अंजुल चौधरी, महक, निधि चौधरी, मून बॉस, तनु, मीनाक्षी, दीपा, आंचल, भावना शर्मा, अंजू मलिक आदि उपस्थित थे। दूसरी ओर बीएसएम स्कूल में भी हरियाली तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हाउस वाइज प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें बोर्ड डेकोरेशन, वाद विवाद, मेहंदी प्रतियोगिता, खो-खो व वालीवाल आदि शामिल रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में इनोवेटर्स हाउस ने प्रथम, वारियर्स हाउस द्वितीय, एक्सपलोरर्स हाउस ने तीसरा स्थान हासिल किया। बोर्ड डेकोरेशन में वारियर्स हाउस प्रथम, इनोवेटर ने द्वितीय तथा एक्सपलोरर्स हाउस तृतीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राहुल चौधरी, उप प्रधानाचार्य आशु पंडित, सुनीता चौधरी, नूतन वत्स, सीमा शर्मा, निशा भाल, अंशिका मलिक, इंदू नामदेव, मनोज चौहान, पारूल सरोहा आदि भी मौजूद रहे।