दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर डीएम व अधिकारियों की आयोग अध्यक्ष के साथ वर्चुअल बैठक

दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर डीएम व अधिकारियों की आयोग अध्यक्ष के साथ वर्चुअल बैठक
शामली। जनपद शामली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एन0सी0आर0)में आच्छादित है।राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबन्धन आयोग द्वारा संशोधित ग्रेडेड रेस्पोन्स एक्शन प्लान दिनांक 1अगस्त 2022 से प्रभावी हो चुका है। दिल्ली की ए.क्यू.आई. के आधार पर मा० आयोग द्वारा वायु प्रदूषण नियंत्रण किये जाने के लिए Stage-III की कार्यवाही सम्पादित किये जाने के सम्बन्ध में संबंधित विभागों के साथ एक वर्चुअल बैठक आयोग के अध्यक्ष की अध्यक्षता में आज  सम्पन्न हुई।आयोजित बैठक में समीक्षा करते हुए आयोग के अध्यक्ष द्वारा बैठक में ग्रेडेड रेस्पोन्स एक्शन प्लान के अन्तर्गत Stage-III में दिये गये निर्देशों का उत्तरदायी विभागों द्वारा अनुपालन सुनिश्चित किये जाने हेतु आदेशित किया गया। साथ ही वायु प्रदूषण नियंत्रण किये जाने हेतु दोषी व्यक्तियों/संस्थाओं/उद्योगों आदि के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने तथा प्रत्येक दिवस की कार्यवाही निर्धारित प्रारूप में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को प्रेषित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।आयोजित वर्चुअल बैठक के दौरान जिलाधिकारी जसजीत कौर, उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक पर्यावरण अभियन्ता विपुल कुमार एवं अन्य सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।