मदरलैंड में आयोजित खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

मदरलैंड में आयोजित खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
कई खेल स्पर्धाओं में लिया भाग, अभिभावकों ने भी खेलों में आजमाए हाथ


शामली। शहर के मदरलैंड पब्लिक स्कूल में चल रही खेल प्रतियोगिता में गुरुवार को बच्चों द्वारा विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार शहर के मदरलैंड पब्लिक स्कूल में गुरुवार को आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल चेयरमैन चेतन मुंजाल ने रिबन काटकर व मशाल जलाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ दिमाग सक्रिय रहता है और खेल हमें अनुशासित रहना सिखाते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पढाई के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भी भाग लेने का आहवान करते हुए कहा कि इससे बच्चों को शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, बास्केटबाल आदि का आयेाजन किया गया। कक्षा केजी के बच्चों की रेस, चम्मच रेस, बाल रेस, बुक बैलेसिंग एवं चक्का फेंक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों के अलावा उनके अभिभावकों ने भी बाल रेस, रिंग रेस, चेयर रेस आदि में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर यवनिका मुंजाल, प्रधानाचार्य राकेश कुमार, उप प्रधानाचार्य धीरसिंह, खेल शिक्षक विपिन कुमार, संदीप सिंह, प्रियंका आदि भी मौजूद रहे।