बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेकर डाली लाखो डकैती मचा हडकंप

3 टीम जांच में जुटी

बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेकर डाली लाखो डकैती मचा हडकंप

बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेकर डाली डकैती

- सोने चांदी के जेवर एवं नकदी लूटी

- करीब 1 घंटे तक घर पर मौजूद रहे बदमाश

थानाभवन- घर के पीछे के रास्ते से दीवार फांद कर घर में घुसे करीब 8 नकाबपोश बदमाशों ने परिवार के लोगों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर घर में रखी नकदी महिलाओं के जेवर एवं कीमती सामान लूट लिए। करीब 1 घंटे तक बदमाश घटना को अंजाम देते रहे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। घटना के खुलासे के लिए 3 टीमों का गठन किया गया है।
शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र के गांव नोजली में विनोद पुत्र पाल सिंह कश्यप के घर में करीब 1:30 मिनिट पर नकाबपोश बदमाश घर के पीछे के रास्ते से दीवार फांद कर घर मे घुस गए। जिसके बाद बदमाशों ने घर में मौजूद महिलाओं, पुरुषों सहित परिवार के सभी लोगों को बंधक बना लिया। हथियार के बल पर आतंकित करते हुए। बदमाशों ने घर में रखे सोने चांदी के जेवर एवं नकदी लूट ली। घर में रखा कीमती सामान भी बदमाशों ने लूट लिया। जाने से पहले बदमाशों ने परिवार को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। बदमाश करीब 1 घंटे तक परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट करते रहे। घंटे भर बाद परिवार के लोगों ने अपने आप को बंधन मुक्त कराने के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस ने हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस बल पहुंची और घटना की जांच पड़ताल में जुटी रही। रात्रि में ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिवार के लोगों से घटना के बारे में जानकारी लेकर थानाभवन पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए। इस मामले में वादी की तहरीर पर 8 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ परिवार को बंधक बनाकर सोने चांदी के जेवर लूटने नकदी और कीमती सामान लूटने का मुकदमा दर्ज किया गया है। शामली पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद तीन टीमों का गठन किया गया है जल्दी घटना का सफल अनावरण किया जाएगा।

एडीजी भी पहुंचे घटनास्थल पर


एडीजी राजीव सभरवाल भी परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट करने के मामले में घटनास्थल पर पहुंचे और परिवार के लोगों से मिलकर घटना के बारे में जानकारी हासिल की एडीजी राजीव सभरवाल ने जल्द से जल्द घटना को खोलने के लिए शामली पुलिस को आदेशित किया और परिवार को भरोसा दिलाया कि जल्द ही घटना का सफल अनावरण कर बदमाशों को उनके अंजाम तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।