अनमोल हत्याकांड का खुलासाः मुख्य हत्यारोपित साथियों के साथ गिरफ्तार

अनमोल हत्याकांड का खुलासाः मुख्य हत्यारोपित साथियों के साथ गिरफ्तार
आरोपितों में दो बाल अपचारी व एक अन्य अभियुक्त शामिल
घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचे, कारतूस व खोखा भी बरामद
28 अक्तूबर की रात जलालपुर में कर दी गयी थी अनमोल की हत्या

शामली। आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव जलालपुर में हुए अनमोल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य हत्यारोपित सहित दो बाल अपचारी व एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्यारोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक व आलाकत्ल भी बरामद किए हैं। पूछताछ में हत्यारोपित ने अनमोल व उसके साथी द्वारा मारपीट करने से क्षुब्ध होकर हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।
सोमवार को एसएसपी अभिषेक ने एक प्रेसवार्ता में अनमोल हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 28 अक्तूबर की रात करीब 8 बजे आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी अनमोल पुत्र प्रवीण की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी जब वह अपने दोस्तों के साथ गांव के ही रामपाल के यहां आयोजित जागरण में गया था। इसी दौरान फोन पर बात करते हुए वह जैसे ही बाहर कोल्हू के निकट पहुंचा तभी वहां मौजूद गांव के ही आर्यन पुत्र जितेन्द्र ने अपने साथियों के साथ अनमोल को गोली मार दी थी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। सूचना पर आदर्श मंडी पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। एसएसपी ने भी मौके पर पहुंचकर हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। हत्याकांड के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया था। घटना के संबंध में मृतक के चाचा मोहित शर्मा पुत्र रामपाल शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने जितेन्द्र पुत्र जलसिंह, आर्यन पुत्र जितेन्द्र, नवीन पुत्र संजय कश्यप व दो अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। घटना की जांच पडताल के दौरान तीन आरोपितों शुभम पुत्र शीशपाल उर्फ बिट्टू निवासी गांव पुरमाफी थाना झिंझाना, अरविन्द पुत्र सोमपाल निवासी काकडा थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर, विनय पुत्र सतीश निवासी गांव जलालपुर के नाम भी प्रकाश में आए जिनकी धरपकड के लिए प्रयास जारी थे। एसएसपी ने बताया कि आदर्श मंडी पुलिस, एसओजी की टीम ने करोडी रोड चौराहे से अनमोल की हत्या में शामिल मुख्य हत्याभियुक्त सहित दो बाल अपचारियों व दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो तमंचे, खोखा, जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है।
मारपीट करने से क्षुब्ध था हत्यारोपित
एसएसपी अभिषेक ने बताया कि पूछताछ करने पर अपचारी मुख्य अभियुक्त ने बताया कि 22 अक्तूबर को अनमोल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की थी जिससे वह काफी क्षुब्ध था। मारपीट का बदला लेने के लिए उसने 28 अक्तूबर को अपने चाचा विनय पुत्र सतीश की ट्यूबवैल पर चाचा विनय, शिवदत्त उर्फ अर्जुन पुत्र रामशरण व राहुल उर्फ धीरा पुत्र रामनिवास निवासी काकडा थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर तथा शुभम पुत्र शीशपाल निवासी पुरमाफी के साथ मिलकर अनमोल की हत्या की साजिश रची। योजना के तहत घटना वाली रात जलालपुर गांव के बाहर लगे गन्ने के कोल्हू के पास अनमोल अपने तीन साथियों के साथ पहुंचा जिस पर आर्यन ने अपने साथियों से कहा कि यही आर्यन है, इसे गोली मार दो, जिसके बाद आर्यन ने अनमोल के सीने पर तमंचा रखकर गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इसके बाद सभी हत्याभियुक्त बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। वहीं शुभम ने बताया कि यदि आर्यन का तमंचा न चलता तो वह अनमोल को गोली मार देता।