दिव्यांग प्रमाण पत्र के आसानी से बनवाने की अनूठी मुहिम और अब तहसील समाधान दिवस में दिव्यांग कल्याण कैंप
••दिव्यांगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह दिव्यांग जनों के प्रति गंभीर व उनकी समस्याओं के निस्तारण तथा सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए एक के बाद एक निर्णय ले रहे हैं ।
जनपद में ऐसा पहली बार हुआ कि, किसी जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में दिव्यांगों के साथ बैठकर उनकी समस्या सुनी हो। बैठक के दौरान दिव्यांगों ने भी उनकी दरियादिली को खूब सराहा। बता दें कि, इससे पूर्व भी जिलाधिकारी ने दिव्यांगों के लिए तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने की मुहिम शुरू की, जो प्रदेश में अनूठी और अनुकरणीय पहल साबित हुई।
बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ,पात्रता के आधार पर दिव्यांगजनों को सरकार की प्रत्येक योजना से लाभान्वित किया जाए। इसके साथ ही तय किया गया कि,जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में दिव्यांग कल्याण कैंप लगाया जाएगा।