नगर पंचायत में निरीक्षण करने पहुंची एसडीएम
- पिंक शौचालय पर गंदगी देख नाराजगी जाहिर की
- कूड़े के लिए बनाए गए डंपिंग ग्राउंड के बाहर सड़क पर फैले कूड़े को हटाने के आदेश दिए
थानाभवन- मंडला आयुक्त के दौरे के मद्देनजर एसडीएम ने थानाभवन में पहुंचकर नेशनल हाईवे मार्ग पर साफ सफाई अभियान एवं दुर्घटना वाले पॉइंट चिन्हित करने व कस्बे की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु कई जगह का निरीक्षण कर नगर पंचायत कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसी सप्ताह में होने वाले मुख्य सचिव के दौरे को ध्यान में रखते हुए मंडला आयुक्त, मंडल के किसी भी जनपद में किसी भी नगर पंचायत का निरीक्षण कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए एसडीएम प्रतिक्षा सिंह थानाभवन नगर पंचायत में पहुंची। जहां उन्होंने दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर सड़क किनारे फैली धूल मिट्टी की नगर पंचायत कर्मचारियों को अच्छे से सफाई करने का आदेश दिया। वहीं उन्होंने सड़क पर कई जगहों पर जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं एवं गंदगी फैली है। दुर्घटना वाली जगह पर संकेतक व गंदगी को साफ कराने का आदेश दिया। इसके बाद थानाभवन से गोस गढ़ जाने वाले मार्ग पर बनाए गए कूड़े के डंपिंग ग्राउंड पर पहुंची। एसडीएम ने सड़क पर फैली गंदगी को देख नाराजगी जाहिर करते हुए सड़क से कूड़ा हटाने के आदेश दिए एवं पास से गुजर रही कृष्णा नदी में गंदगी ना डालने का आदेश नगर पंचायत कर्मचारियों को दिया। इसके बाद नगर पंचायत कूड़ा छटनी करने के लिए बनाए जा रहे निर्माणाधीन सेंटर पर एसडीएम ने पहुंचकर कार्य की गुणवत्ता की जांच की एवं सही ढंग से निर्माण कार्य किए जाने के लिए आदेशित किया। थानाभवन से मुल्लापुर मार्ग पर नगर पंचायत द्वारा बनाए गए महिलाओं के लिए पिंक शौचालय की खराब हालत को देखकर एसडीएम ने जल्द से जल्द शौचालय पर साफ सफाई एवं जरूरी संसाधन के व्यवस्था करने के आदेश दिए। पिछले काफी दिनों से पिंक शौचालय की काफी खराब हालत होने के कारण कस्बे वासियों ने कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी। क्योंकि कस्बे में बाहर से आने वाली महिलाओं के लिए मेन बस स्टैंड के पास मात्र एक सार्वजनिक पिंक शौचालय है और जिसकी हालत खराब होने से आम जनमानस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।