हरियाणा पुलिस द्वारा किसान से मारपीट की वीडियो वायरल विरोध में भाकियू व किसानों ने हरियाणा-यूपी बार्डर पर लगाया जाम

हरियाणा पुलिस द्वारा किसान से मारपीट की वीडियो वायरल विरोध में भाकियू व किसानों ने हरियाणा-यूपी बार्डर पर लगाया जाम
हरियाणा पुलिस द्वारा किसान से मारपीट की वीडियो वायरल विरोध में भाकियू व किसानों ने हरियाणा-यूपी बार्डर पर लगाया जाम

एसडीएम व सीओ ने दिया हरियाणा के अधिकारियों से वार्ता का आश्वासन, खुला जाम

झिंझाना। हरियाणा पुलिस द्वारा यूपी के एक किसान से मारपीट की वीडियो वायरल होने के बाद यूपी के किसानों में भारी आक्रोश फैल गया। गुरुवार की सुबह भारी संख्या में किसानों ने हरियाणा-यूपी सीमा स्थित नदी पुल पर जाम लगा दिया तथा दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही एसडीएम ऊन व सीओ मौके पर पहुंचे तथा किसानों को समझा बुझाकर शांत किया। एसडीएम व सीओ ने हरियाणा के अधिकारियों से वार्ता कर मामले के समाधान का आश्वासन दिया जिसके बाद किसानों ने जाम खोल दिया।


जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हो गयी जिसमें रात के समय हरियाणा के कुछ पुलिसकर्मी यूपी के एक किसान पर लाठी बरसाते नजर आए। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बीती रात हरियाणा की सीमा में घुसते ही वहां की पुलिस ने किसानों पर लाठी बरसानी शुरू कर दी। यह वीडियो तेजी के साथ पूरे क्षेत्र में वायरल हो गयी। इसके विरोध में गुरुवार की सुबह भारी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता व किसान यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित नदी पुल पर पहुंच गए तथा जाम लगा दिया। थोडी ही देर में दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गयी। बार्डर पर किसानों द्वारा लगाए जाम की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। एसडीएम ऊन निकिता शर्मा, सीओ अमरदीप मौर्य व अन्य पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे तथा जाम लगा रहे भाकियू कार्यकर्ताओं व किसानों से वार्ता की। किसानों ने डोगपुरा गांव के किसान जसविन्दर सिंह के साथ हरियाणा के जिन पुलिसकर्मियों ने मारपीट की है, उनके खिलाफ कार्रवाई करने, यूपी के किसानों की धान की कोई ट्रैक्टर ट्राली न रोकने की मांग की। एसडीएम व सीओ ने इस मामले में हरियाणा के अधिकारियों से वार्ता कर मामले के समाधान का आश्वासन दिया जिसके बाद किसानों ने जाम खोल दिया, इसके बाद जैसे ही यूपी के किसान हरियाणा की तरफ बढे, बार्डर पर तैनात हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर उन्हें वहीं रोक दिया जिससे किसानों में एक बार फिर आक्रोश बढ गया। इस संबंध में हरियाणा की मंगलौरा चौकी इंचार्ज ने बताया कि यूपी से आने वाले धान पर प्रतिबंध लगा हुआ है, यहां मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी की गयी है। जब मजिस्ट्रेट से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि ऊपर से आदेश है कि यूपी का कोई धान का वाहन हरियाणा में न घुसे, जब तक हमें ऊपर से आदेश नहीं मिलेंगे, तब तक हम रोक नहीं हटाएंगे। रात में कुछ किसानों ने बैरियर तोडकर हरियाणा में घुसने का प्रयास किया था, इसलिए थोडी सख्ती जरूर की गयी।