सुबह से निकलने लगे गणेश विसर्जन के लिए श्रद्धालुओं के जुलूस, पुण्यार्जन के लिए लगाई प्याऊ
जगह जगह रहा पुलिस बल तैनात
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत ।नगर के पंचमुखी शिव मंदिर के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश के विसर्जन के उपलक्ष्य में श्री गणेश ग्रुप युवा समिति पट्टी मेहर के तत्वाधान में शिविर लगाकर श्रद्धालुओं ने पानी की प्याऊ लगाकर आने जाने वाले लोगों को पानी पिलाकर पुण्य अर्जित किया। इस मौके पर दीपक शर्मा सुनील वैजवान अनुज प्रजापत दीपक कटारिया अभिषेक कटारिया शुभम भारद्वाज लक्ष्य मलिक अनु राजपूत नीरज विश्वकर्मा संदीप जांगड़ा सहित नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी युवा नेता गौरव भारद्वाज ने अपनी टीम के साथ सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया
तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में व शहरी क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया गणेश विसर्जन का कार्यक्रम। नगर में सुबह से ही भगवान गणेश का ढोल नगाड़ों बैंड बाजो की धुन पर गणपति को रथ में बैठकर तथा गुणगान करते हुए भजन कीर्तन के साथ नगर के कोताना रोड स्थित पूर्वी यमन नहर में विसर्जन किया गया ।
इस दौरान एक दूसरे को गुलाल लगाकर नाचते गाते गणपति को विदाई दी गई । समाजसेवी लोगों ने भगवान गणेश का भोग लगाकर प्रसाद वितरण कर गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ ,जय गणेश जय गणेश देवा ,माता जाकी पार्वती पिता महादेवा ,जैसे भजन और आरती गाते लोगों में उत्साह दिखाई दिया। यात्रा में आगे आगे भगवान गणेश जी की प्रतिमा को लेकर विसर्जन करने के लिए बड़े हर्ष उल्लास के साथ श्रद्धालु उत्साही नजर आए । नगर के चौराहों तथा यात्रा मार्ग पर जगह-जगह पुलिस के जवान भी तैनात रहे। वहीं विसर्जन के लिए नहर के दोनों ओर पुलिस कर्मी मौजूद रहे, जिससे कोई घटना की आशंका न रहे।