गड्ढों में तब्दील मेरठ - बडौत मार्ग में जनपद के अन्तर्गत आने वाली 18 किमी सड़क बनाने के लिए मिली वित्तीय स्वीकृति

गड्ढों में तब्दील मेरठ - बडौत मार्ग में जनपद के अन्तर्गत आने वाली 18 किमी सड़क बनाने के लिए मिली वित्तीय स्वीकृति

ब्यूरो डा योगेश कौशिक


बागपत । मेरठ-बडौत के राज्य मार्ग सं 119 के अंतर्गत जनपद बागपत की सीमा में आने वाली 18 किमी लम्बी सड़क के सुदृढीकरण हेतु लागत ₹1971.30 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई । उल्लेखनीय है कि, यह सड़क काफी समय से गड्ढों में तब्दील हो चुकी थी तथा वाहन चालक ही नहींं, पैदल पथिक भी चोट ग्रस्त होते रहे हैं। 

बताया गया कि,इस मार्ग पर पड़ने वाले आबादी के भागों में सीसी रोड व नाली निर्माण तथा शेष लम्बाई में डीबीएम, बीसी से सुदृढीकरण का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। यह भी गौरतलब है कि, उक्त मार्ग अत्याधिक क्षतिग्रस्त था जिसकी मरम्मत व सुदृढीकरण हेतु जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन द्वारा भी काफी लम्बे समय से मांग की जा रही थी, जिसकी स्वीकृति का पत्र गत दिवस प्राप्त हो गया है। समझा जा रहा है कि, मार्ग के सुदृढीकरण हेतु शीघ्र ही नियमानुसार निविदा आमंत्रित कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।