समाजसेवा, शिक्षा दान और हर छोटे बड़े का सम्मान करने वाले चौ सुखबीर सिंह की श्रद्धांजलि सभा में जुटा समाज

समाजसेवा, शिक्षा दान और हर छोटे बड़े का सम्मान करने वाले चौ सुखबीर सिंह की श्रद्धांजलि सभा में जुटा समाज

संवाददाता मो जावेद

छपरौली। स्व प्रधानमंत्री चौ चरण सिंह के करीबी तथा उनकी नीतियों तथा रालोद के पक्के समर्थक रहे समाजसेवी मा सुखबीर सिंह की श्रद्धांजलि सभा में गुर्जर समाज व रालोद के वरिष्ठ पदाधिकारी। 

ग्रामीण क्षेत्र के बोड्ढा गाँव में रहते हुए समाजसेवा और शिक्षा दान के नाते उन्हें आसपास के जनपदों में जीवनभर काफी सम्मान मिलता रहा। लगभग 98 वर्ष की आयु में निरोगी जीवन जीते हुए अचानक हुए हृदयाघात से उनकी मृत्यु होने पर समाज ने रिक्तता का एहसास किया 

रालोद के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा ने श्रद्धांजलि सभा में कहा कि, वर्षों तक बिना किसी वेतन के कालेज में नियमित शिक्षा दान तथा समाजसेवा और चौ चरण सिंह की नीतियों का प्रचार प्रसार करते हुए अपनी संतानों को भी सेवा के लिए कभी भी पीछे न हटने का पाठ पढाते रहे। पूर्व मंत्री कुलदीप उज्ज्वल, पूर्व विधायक वीरपाल राठी,रालोद महासचिव सुखबीर सिंह गठीना, सुरेश मलिक, सुभाष शर्मा बावली, प्रधानाचार्य सेवा राम शर्मा आदि ने श्रद्धांजलि सभा में कहा कि, समाजसेवा, शिक्षा दान और हर छोटे बड़े का सम्मान उनकी दिनचर्या में शामिल था। इस अवसर पर उनके छोटे पुत्र जसबीर सिंह को उनके बताए रास्ते पर चलने की अहम जिम्मेदारी पगड़ी बांधी गई।