डॉ० कलीम अहमद अध्यक्ष व डॉ० सौम्या जैन बनी सचिव

डॉ० कलीम अहमद अध्यक्ष व डॉ० सौम्या जैन बनी सचिव

 सहारनपुर संवाददाता जी०पी०ओ० रोड स्थित होटल के सभागार में चुनाव अधिकारी डॉ० डी०के० तिवारी एवं डॉ० आर०एस० पंवार की देखरेख में आई०एम०ए० 2022-23 के लिए कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से डॉ० कलीम अहमद (अध्यक्ष), डॉ० सौम्या जैन (सचिव) एवं डॉ० प्रवीण शर्मा (कोषाध्यक्ष) व डॉ० नरेश नौसरान 2023-24 के लिए अध्यक्ष चुना गया। 

डॉ० रजनीश दहूजा, डॉ० मोहन सिंह एवं डॉ० पूनम मखीजा (उपाध्यक्ष) डॉo संजीव मित्तल (वैज्ञानिक सचिव), डॉ० नूतन उपाध्याय (सामाजिक सचिव), डॉ० महेश ग्रोवर (खेल सचिव), डॉ० विकास अग्रवाल (संयोजन मेडिकल सेमिनार), डॉ० संजीव अग्रवाल (संयोजक) मैम्बरशिप), डॉ० दीपशिखा (सांस्कृतिक सचिव), कोषाध्यक्ष आई०एम०ए० भवन डॉ० डी०के० गुप्ता मैम्बर सैन्ट्रल कौंसिल डॉ० मोहन पाण्डेय अंकुर उपाध्यक्ष डॉ० सी० एम० कमाल मैम्बर स्टेट कौसिल डॉ० पी०के० आर्गव, डॉ० करमवीर सिंह, डॉ० शशीकान्त सैनी, डॉ० मनदीप सिंह, डॉ० एम०के० जैन ऑडिटर डॉ० प्रदीप अनेजा एवं डॉ० महेश चन्द्रा ऑडिटर आई०एम०ए० पालिका डॉ० अरुण अनेजा चुने गए।

आई एम के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ० कलीम अहमद ने कहा कि हमारी कार्य कारिणी का उद्देश्य है कि हमारे किसी भी सदस्य को कोई परेशानी न होने पाए। अगर कोई परेशानी होती है तो उसका तुरन्त समाधान किया जाएगा। 
इस मौके पर डॉ० सुभाष सहगल, डॉ० अवनीश सिंघल, डॉ० विकास अग्रवाल, मेयर डॉ0 अजय सिंह, डॉ0 जयपाल चन्द, डॉ० पंकज खन्ना, डॉ० आर०एन० बंसल, डॉ० नरेश नौसरान, डॉ० इन्दिरा सिंह, डॉ० नीतू जैन, डॉ० श्वेता. डॉ० स्वर्णजीत सिंह, डॉ० रविकान्त निरंकारी, डॉ० शलभ जैन, डॉ० उपशम गोयल, डॉ० संदीप गर्ग, डॉ० अनुपम मलिक, डॉ० एजाज अहमद एवं डॉ० सुदर्शन नागपाल आदि चिकित्सक मौजूद थे।