15 नये टैम्पो निगम की सफाई व्यवस्था में शामिल -बुड्ढ़ी माई चौक के बहुरेंगे दिन - मेयर व नगरायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सहारनपुर। महानगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम द्वारा खरीदे गए 15 नये टैम्पुओं को मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर वार्डो के लिए रवाना किया।
नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने की दिशा में एक ओर कदम उठाते हुए 15 नये टैम्पों की खरीद की है ताकि वार्डो में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था को और दुरुस्त किया जा सके। इन 15 नये टैम्पों को मंगलवार को मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर वार्डो के लिए रवाना किया। जेडएसओ राजीव चौधरी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर मेयर संजीव वालिया ने टैम्पुओं चालकों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत भी किया।
जेडएसओ राजीव चौधरी ने बताया कि नगर निगम शहर से कूड़ाघरों को समाप्त कर महानगर को कूड़ामुक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। निगम के सामने सबसे बड़ी चुनौती बुड्ढ़ी माई चौक के कूड़ाघर को समाप्त करने की है। उन्होंने बताया कि बुड्ढ़ी माई चौक पर कई वार्डो का कूड़ा संग्रहित कर डाला जाता है। अतः ये प्रयास रहेगा कि जिन वार्डाे से कूड़ा एकत्रित कर बुड्ढ़ी माई चौक पर डाला जा रहा है उन वार्डो में डोर टू डोर कूड़ा कलक्शन के कार्य में ये टैम्पो लगाए जाएं। बाकि टैम्पों दूसरे वार्डो में भेजे जाऐंगे। उन्होंने बताया कि कुछ और टैम्पों भी मंगाने की प्रक्रिया चल रही है। प्रयास ये है कि शहर के सभी वार्डो में टैम्पों भेजकर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए।