नामचर्चा में मानवता भलाई के कार्य करने का संकल्प , गरीब को दिया एक माह का राशन
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली ।बरनावा के शाह सतनाम सिंह आश्रम में रविवार को हुई नामचर्चा में कई प्रांतों से आए अनुयायियों ने मानवता भलाई के कार्य करने का संकल्प लिया। वहीं सेवादारों ने संगीत की धुनों पर भजनों की प्रस्तुति से अनुयायियों को भक्ति रस से सरोबार किया।
नामचर्चा में सेवादारों ने जगत के रंग क्या देखूं, तेरा दीदार काफी है, प्रेम पा के जो मुर्शीद का जिया करते हैं, खुशियों का दिन आया खुशियां मनाएं आदि भजनों की संगीतमय प्रस्तुति से सबको भक्ति रस से सरोबार किया। इस दौरान डेरा प्रमुख के रिकॉर्डिड वचन भी बड़ी एलईडी के माध्यम से सुनवाए गए।
इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों के अंतर्गत आश्रम की ओर से गरीब जरूरतमंद परिवारों को एक एक माह का राशन भी वितरित किया गया। इस दौरान हुए भंडारे में हजारों अनुयायियों ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया।