लखीमपुर खीरी में मारें गए किसानों की याद में निकाला कैंडल मार्च
बहसूमा। बहसूमा क्षेत्र के रामराज में भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह गुरेटा के नेतृत्व में यूपी के लखीमपुर में मारे गए निर्दोष किसानों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया इस मौके पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह गुरेटा ने कहा कि यह बेहद दुखदायी घटना है, इंसाफ मांग रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी गई और अभी तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है जिस बड़े नेता का इस घटना में नाम आ रहा है न तो सरकार ने उसे बर्खास्त किया है और नहीं उसने इस्तीफा दिया है उन्होंने कहा कि संबंधित मंत्री के बेटे को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उस मंत्री को सरकार से बर्खास्त किया जाना चाहिए।इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह गुरेटा, तहसील अध्यक्ष सरदार अमरीक सिंह, अमित कुमार, नीरज कुमार, परगट सिंह, यादविंदर सिंह, बलबीर सिंह, भगवान सिंह, गजेंद्र, सरवन, उस्मान, शाकिर, मेहताब सिंह, काला सिंह, गुरदीप सिंह, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।