शारीरिक शिक्षा परीक्षा में कु नेहा चौधरी को महामहिम राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल मिलने पर हर्ष

शारीरिक शिक्षा परीक्षा में कु नेहा चौधरी को महामहिम राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल मिलने पर हर्ष

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने समारोह में किया सम्मानित

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।शारीरिक शिक्षा परीक्षा में विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक पाने पर कु नेहा चौधरी को जहां गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय ने सम्मानित किया वहीं जिला बार एसोसिएशन ने भी अपने पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र खोखर की पुत्री नेहा चौधरी के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। 

बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हाल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष एड सत्येन्द्र खोखर की पुत्री कु नेहा चौधरी के द्वारा चौ चरणसिंह विश्वविद्यालय मेरठ के 35 वें दीक्षांत समारोह में को 
सम्मानित किया गया, उसको यह सम्मान शारीरिक शिक्षा परीक्षा 2023 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर विशिष्ट प्रमाण पत्र व गोल्ड मेडल कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल व उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने प्रदान किया।दूसरी ओर जनपद में पहुँचने पर अधिवक्तागण द्वारा समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकुमार तोमर व महामंत्री कपिल कुमार डेढा ने कु नेहा चौधरी को बार एसोसिएशन की ओर से स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट कर उत्साह वर्धन करते हुए इस उपलब्धि को गौरवान्वित करने वाली बताया। इस मौके पर हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से संस्था के चेयरमैन रणबीर सिंह एडवोकेट खट्टा तथा सहयोगियों ने भी कु‌ नेहा चौधरी को प्रशस्ति पत्र व बुके देकर सम्मानित किया । 

इस मौके पर जिला बार पूर्व अध्यक्ष सत्येन्द्र खोखर ने सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन बागपत के अध्यक्ष रामकुमार तोमर तथा संचालन महामंत्री कपिल कुमार डेढा ने किया। समारोह में पूर्व अध्यक्ष जयवीर सिंह तोमर ,मूलचन्द यादव, देवेन्द्र आर्य, आजाद धामा, जयवीर सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,नरेन्द्र पंवार, हरेन्द्र तोमर, बृजेश टोन्डक, पूर्व अध्यक्ष सत्येन्द्र खोखर, नरेश मलिक, सनोज नैन,महेश तोमर,सागर तोमर ,प्रदीप पुनिया, कमल जुनेजा,सत्येन्द्र डागर आदि अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।