पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कस्बे की महिलाओं से किया संवाद, सरकारी योजनाओं व सुरक्षा के लिए दिए टिप्स व नंबर
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। कस्बे के गंज मोहल्ले स्थित अंबेडकर भवन में महिलाओं को नारी सशक्तिकरण को लेकर महिला संबंधी अधिकार व सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।इसके साथ ही महिला सुरक्षा हेल्पलाइन की जानकारी दी गई।
कस्बे के अम्बेडकर भवन में आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत कस्बे की महिलाओं को एकत्रित कर उन्हें सरकार द्वारा चलाई गई योजना विधवा पेंशन , वृद्धावस्था पेंशन, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवासीय योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह , कन्या सुमंगला योजना सहित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजन की जानकारी प्रदान की गई। वहीं महिलाओं व नारी शक्ति को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए किसी भी आपात स्थिति में वूमेन पावर हेल्पलाइन1090 घरेलू हिंसा हेल्पलाइन 181, पुलिस आपातकाल 112, स्वास्थ्य सेवा 102,108, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076,चाइल्ड लाइन 1098 साइबर क्राइम1930के बारे में बताया गया और अपने अधिकारों के प्रति सजग व जागरूक रहने की सलाह दी गई। इस मौके पर सीओ अंजू तेवतिया नारी सशक्तिकरण, एसआई दिग्विजय सिंह, सहित महिला आरक्षी भी उपस्थित रही । कस्बे की चेयरपर्सन सुनीता मलिक भी कार्यक्रम में मौजूद रही।