महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय जिला सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
मवाना: मवाना रोड स्थित महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज और जिला सर्कल कबड्डी संघ मेरठ के संयुक्त प्रयास से आयोजित ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय जिला सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ शनिवार को किया गया।
जिला सर्कल कबड्डी
प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि सर्कल कबड्डी संघ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष परवेज अली, विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष,पिछड़ा वर्ग (भाजपा) मोहन भैया, राष्ट्रीय खिलाडी अशोक बिधूड़ी,कॉलेज चेयरमैन डॉ० प्रवीण मित्तल, कॉलेज निदेशक डॉ० मोहित यादव, कॉलेज रजिस्ट्रार संदीप कुमार, उत्तर प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर अलका अग्रवाल, सर्कल कब्बडी संघ मेरठ के जिला अध्यक्ष सचिन जैन, महासचिव सुनील कुमार, जिला सचिव डॉ० राहुल भाटी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।
प्रतियोगिता में अलग-अलग कॉलेजेस, स्कूल और क्लब से लगभग 32 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमे से अगले राउंड के लिए 20 टीमों ने क्वालीफाई किया। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस कुंडा, रूद्र नानपुर के मैच में कुंडा ने रूद्र नानपुर को 20 -14 अंतर् से हराया तो वही बाला जी कॉलेज और इकला के मैच में इकला ने बाला जी कॉलेज को 40-36 के भारी अंतर् से हराया। इसी प्रकार सभी टीमों के रोमांच मुकाबले देखने को मिले।
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि और सर्कल कब्बडी संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष परवेज अली ने सभी खिलाडियों के साथ परिचय करने के बाद, सभी खिलाड़यों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की मेरठ जनपद के लिए यह बड़े ही गर्व और हर्ष की बात है, कि मेरठ जनपद में पहली बार सर्कल कबड्डी का आयोजन किया जा रहा। जिसके लिए सबसे पहले ब्लॉक स्तर पर इस प्रतियोगिता के लिए महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज को चुना। इसलिए सभी खिलाडी खेल को खेल भावना के साथ खेले, जिससे आप आने वाले कबड्डी के बड़े इवेंटों के लिए तैयार हो सके।
कॉलेज चेयरमैन डॉ० प्रवीण मित्तल ने सभी खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, मेरठ में पहली बार ये सर्कल कबड्डी खेल का आयोजन हो रहा है, खेल शरीर को स्वस्थ रखने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका है। उन्होंने सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
विशिष्ट अतिथि मोहन भैया ने सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, खेल शरीर के साथ-साथ मस्तिष्क को दुरुस्त रखने का बेहतर तरीका का है।
कॉलेज निदेशक डॉ० मोहित यादव ने सभी खिलाडियों और कार्यक्रम आयोजकों को मेरठ में पहली बार सर्कल कबड्डी का आयोजन कराने के लिए धन्यवाद किया। और कहा कि, कबड्डी सभी खेल से थोड़ा अलग तरह का खेल है, जिसमें खिलाडी को हर सेकंड सावधान रहना होता है। इसी तरह एक विधार्थी को भी पढ़ाई के लिए प्रत्येक सेकंड सावधान और सतर्क रहना चाहिए।
जिला अध्यक्ष सचिन जैन, जिला महासचिव सुनील कुमार और जिला सचिव डॉ० राहुल भाटी ने सभी प्रतिभागी खिलाडियों को इवेंट के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
प्रतियोगिता सचिव मुनित गिरी, गौरव मावी, आनंद ने प्रथम दिवस सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और द्वितीय दिवस के लिए सभी को आमंत्रित भी किया।
प्रतियोगिता रैफरी की भूमिका अंकित खटाना, आकाश, राहुल, सचिन नागर, मोनू, निभाई।
वहीं ऑफिसियल के रूप में विक्रम सिंह, जॉनी बिधूड़ी,आरती यादव, ऋतिक, अंजलि, ज्योति, आदि मौजूद रहे
इस अवसर पर सभी महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज के प्रवक्तागणों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।