बसपाइयों ने मायावती का जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

बसपाइयों ने मायावती का जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

इसरार अंसारी

मवाना । रविवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के 67 वे जन्मदिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर बसपा प्रमुख मायावती का जन्म दिवस जन कल्याणकारी दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक दूजे को जन्मदिन की बधाई दी। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी हस्तिनापुर के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बसपा से मवाना पालिका अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी सुनीत कुमार उर्फ कोकी भईया के नेतृत्व में सैकड़ों बसपा  कार्यकर्ता अम्बेडकर पार्क मवाना में इकट्ठा हुए। जहां उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चार चार बार इस प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी  आयरन लेडी सुश्री मायावती जी का 67 वा जन्म दिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया।सुनीत कुमार उर्फ कोकी भईया ने बहन जी के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि आज सम्पूर्ण भारत के हर प्रदेश में  बहुजन समाज पार्टी के सिपाही उनको मानने वाले उनके शुभचिंतक बहन जी दिवस जन्म दिवस जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मना रहे हैं इस अवसर पर सभी हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के मवाना में सैकड़ों बसपा कार्यकर्ता इखट्टा हुए तथा सर्व प्रथम बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया और उसके बाद केक काटकर बसपा सुप्रीमों बहन सुश्री मायावती का जन्म दिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया और उनकी लम्बी उम्र के लिए ईश्वर से प्रार्थना की सुनीत कुमार ने  कहा कि आने वाले  निकाय चुनावों  में नगर निगम,नगर पालिका व नगर पंचायत के चुनाव में अधिक से अधिक सीट जीतकर बहन जी के हाथ मजबूत करने का संकल्प लिया और कहा कि  बहन ही के लिए यही सच्ची शुभकामनाएं होगी। कार्यक्रम में प्रहलाद सिंह,आर के भारत,रमेश डीलर,पप्पू जाटव, राहुल गोतम,जैनुल आबेदीन, मा अनिल, मोहित बादली,अजमल गनी,जयचंद फौजी,श्यामवीर सिंह,शौकीन सैफी,अनुज खेड़ी, सचिन खेड़ी, टाक सन बदलीवाल,दुष्यन्त हरित, भूप सिंह, मनोज काबली गेट, निडावली,सतपाल गुर्जर, सोनू जाटव,संदीप कुमा र, सचिन वर्मा,रवीश कुमार, गोल्लू,ललित मुन्नलाल,सुशील नीरज,आदी शामिल रहे।

नेपाल विमान हादसे में गाजीपुर के चार युवकों की मौत, हादसे से पहले किया था फेसबुक LIVE