सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति पंकज मित्तल व इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नीरज तिवारी हुए शामिल

सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति पंकज मित्तल व इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नीरज तिवारी हुए शामिल

एनएएस इंटर कॉलेज का शताब्दी समारोह

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

मेरठ।मेरठ के नानक चंद एंग्लो संस्कृत इंटर कॉलेज के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति पंकज मित्तल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नीरज तिवारी। शताब्दी समारोह की अध्यक्षता एनएएस ट्रस्ट के सदस्य एवंं पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा ने की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने एनएएस इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा तैयार विज्ञान और कला प्रदर्शनी का भी अवलोकन कर सराहना की। इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा शर्मा ने शताब्दी समारोह की तैयारी के लिए शिक्षकों, छात्रों सहित प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति पंकज मित्तल व इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने महाविद्यालय में निर्मित सभागार को कालेज के प्रबंधक रहे स्व अशोक कुमार शर्मा का नाम दिया गया तथा कालेज के एनसीसी की परेड की सलामी तथा दौड प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल व प्रतीक चिह्न भेंट किए गए।

महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कालेज के शताब्दी समारोह से पूर्व अतिथियों को बुके व शाल ओढाकर सम्मानित किया गया ‌। कालेज के मंत्री अमित शर्मा ने मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति पंकज मित्तल को मेरठ की धरती का गौरव बताया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

समारोह में इंटर कालेज के पुरातन छात्रों को भी सम्मानित कियाकिया,  जिनमें वर्ल्ड फेम महेंद्र स्वरूप जैन सहित अनेक शख्सियत शामिल रही।