अभाविप ने संविधान रचित बाबा भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि समरसता दिवस के रूप में मनाई।

अभाविप ने संविधान रचित बाबा भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि समरसता दिवस के रूप में मनाई।

इसरार अंसारी

 मवाना  मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ जिले की मवाना इकाई द्वारा कृषक इंटर कॉलेज में संविधान रचित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों ने विद्या की देवी मां सरस्वती युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर दीप प्रज्वलन पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्रांत से प्रवासी के रूप में आए प्रांत सह संगठन मंत्री मेरठ प्रांत तरुण सिंह ने उपस्थित सभी युवा तरुणाई को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को अपने चार राष्ट्रीय कार्यक्रमों में से एक मानकर पूरे देश भर में प्रत्येक इकाई पर ऐसे बाबा साहब के श्रद्धांजलि विचार गोष्ठी अन्य विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं इसी क्रम में कृषक इंटर कॉलेज में एक भव्य विचार गोष्ठी का आयोजन हो रहा है। सभी युवाओं को अंबेडकर के जीवन परिचय को पढ़ना चाहिए तथा उनके द्वारा बताए गए पद चिन्हों पर चलने का आव्हान किया। वही कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ संजय भटनागर ने उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि सब लोग एक समक्ष बैठ करके पढ़ते हैं तथा एक साथ रहते हैं तथा सभी समान रूप से काम करते हैं यह सब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा ही संभव हुआ। विभाग संयोजक प्रज्जवल चौहान ने कहा की विद्यार्थी परिषद ही एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो एक परिवार के रूप में काम करता है और यह व्यक्तित्व निर्माण की एकमात्र पाठशाला है जिसमें विद्यार्थियों को राष्ट्रवाद तथा शिक्षा के उत्थान के लिए शिक्षा दी जाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषक इंटर कॉलेज के एग्रीकल्चर विभाग के शिक्षक विनोद कुमार द्वारा की गई। तथा संचालन प्रांत एसएफडी सह संयोजक सचिन साधारणपुर द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रांत प्रमुख sfd अजीत शर्मा, पीटीआई विजय चहल, जिला संयोजक सागर रस्तोगी नगर मंत्री दीपांशु शर्मा, रौनक पंडित, भास्कर सूद, ओम शर्मा, सागर प्रजापति,तरुण सिंह,संजय भटनागर आदि लोग उपस्थित रहे।