फाइनल मुकाबले में असारा को हराकर शहीद भगत सिंह कबड्डी के खिलाड़ियों को मिली विजयश्री

फाइनल मुकाबले में असारा को हराकर शहीद भगत सिंह कबड्डी के खिलाड़ियों को मिली विजयश्री

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत।असारा गांव में चल रही‌ दो दिवसीय सब जूनियर 55 किग्रा वर्ग के कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी गुड़ मंडी बड़ौत ने जीता ।

कबड्डी कोच एड विशेष तोमर ने बताया कि, इस प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल मुकाबला शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी बड़ौत 31प्वाइंट और इटावा 25 प्वाइंट के साथ शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी 6 प्वाइंट से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया । प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला असारा 34 प्वाइंट और ककड़ीपुर 29 प्वाइंट के साथ असारा 5 प्वाइंट से विजय हुई थी।इसके बाद फाइनल मुकाबला शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी बड़ौत 34 प्वाइंट और असारा भी 34 प्वाइंट लेकर बराबर रहने पर दोनों टीमों को 5 रेड दी गई, जिसमें शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी 3 प्वाइंट से जीतकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया । 

प्रतियोगिता में शुभम राजपूत को बेस्ट रेडर  और विकुल राठी को बेस्ट डिफेंडर के साथ ही शुभम कुमार को बेस्ट ऑल राउंडर के रूप में मो साजिद चौधरी द्वारा सम्मानित किया गया। इसमें आर्यन तोमर , मो सारिक, विनित उर्फ़ फाेजी, नितिन तोमर, रवि राणा उर्फ चिंटू, प्रियांशु पंवार, नितिन डागर आदि खिलाड़ियों का सहयोग रहा।