गाँव निरपुडा में फिर एक बार, हिन्दू बहनों और मुस्लिम भाइयों ने मिलकर मनाया भैया दोज का त्यौहार

गाँव निरपुडा में फिर एक बार, हिन्दू बहनों और मुस्लिम भाइयों ने मिलकर मनाया भैया दोज का त्यौहार

मिसाल सौहार्द की

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | तहसील क्षेत्र के निरपुडा गाँव में भैय्या दोज पर्व पर मुस्लिम भाइयों ने हिन्दू बहनों से टीका कराया तथा बहनों ने उनके शुभ के लिए गोला व मिठाई भेंट की। वहीं भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट कर त्यौहार की रस्में पूरी की।

जनपद का निरपुडा गाँव त्यौहारों को मिलजुलकर तथा सौहार्द के साथ मनाने में मिसाल कायम कर रहा है।हिन्दू मुस्लिम एकता की यह मिसाल मुस्लिम भाइयों ने भैया दोज एकसाथ मनाकर दिखायी है |इससे पूर्व भी रक्षा बंधन के पर्व पर गाँव के अनेक मुस्लिम युवकों ने चोरी छुपके नहींं ,बल्कि समारोह पूर्वक राखी बंधवा कर ऐसी ही भावनात्मक मिसाल पेश की थी । 

ग्राम निरपुडा में भैया दूज के अवसर पर नईम,शाकिर,सुहेल,अहसान, असगर, शौकीन आदि मुस्लिम युवकों ने विशाखा व नीतू आदि अपनी मुंह बोली हिन्दू बहनों से तिलक कराकर इस परम्परा को आगे बढ़ाया है |बहनों से रक्षा का टीका कराने के बाद भैया दोज त्यौहार को मनाकर खुश हुए मुस्लिम युवकों ने कहा कि ,हमारे धर्म मे कुछ व्यक्ति तिलक लगाना गलत मानते हैं, जबकि ऐसा कुछ भी हमारे धर्म में वर्जित नहींं है और न ही हमारी किसी धार्मिक पुस्तक में कहीं पर लिखा हुआ है।  

बता दें कि,गाँव के मुस्लिम युवकों ने विगत रक्षा बंधन या राखी के त्यौहार पर भी पूर्व ग्राम प्रधान मुनेश देवी के आवास पर जाकर ग्राम प्रधान सहित अन्य उपस्थित बहनों से रक्षा सूत्र अपनी कलाई पर बंधवाए थे तथा ग्राम प्रधान ने गांव की हिंदू बहनों पर इनकी कलाई पर राखी बंधवाई थी।पूर्व ग्राम प्रधान मुनेश देवी, बहनें और गाँव के मुस्लिम युवक चाहते हैं कि,उनका यह भावनात्मक रिश्ता बेल की तरह से देश में चारों ओर फैले,जिससे समाज में सौहार्द और राष्ट्र की मजबूती के नये आयाम स्थापित हो सकें |