रालोद नेता की मजबूत पैरवी व अधिकारियों को प्राप्त रिपोर्ट के बाद जागोस में यमुना की बाढ से बचाव के उपाय शुरू

रालोद नेता की मजबूत पैरवी व अधिकारियों को प्राप्त रिपोर्ट के बाद जागोस में यमुना की बाढ से बचाव के उपाय शुरू

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत । तहसील क्षेत्र के जागोस गांव और खेती के बड़े रकबे को यमुना नदी में लगभग प्रतिवर्ष आने वाली बाढ से बचाने की कवायद तेज हो गई है। बाढ नियंत्रण के लिए नदी के किनारों को पत्थर डालकर ठोकरनुमा  किया जाने लगा है, जिससे तेज धार या बाढ की स्थिति में भी यमुना खेती की जमीन का कटाव न कर सके और गांव को भी कोई खतरा न हो सके। 

 क्षेत्र के जागोस गांव में पिछले कई वर्षों से यमुना नदी में आई बाढ के कारण किसानों को हुए भारी नुकसान के परिप्रेक्ष्य में रालोद के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा ने उच्च अधिकारियों से मंत्रणा और ज्ञापन के जरिये प्रदेश सरकार को भी चेताया था , परिणामस्वरूप अब पत्थर डालकर ठोकर लगाई जा रही है। यह ठोकर किसानों की जमीन की कटान को रोकने के लिए लगाई जा रही है। 

बता दें कि,यमुना नदी का जलस्तर बढ़ते ही तेज बहाव के कारण किसानों की जमीन कटने लगती हैं , फसलों में जलभराव और यमुना की धार से करोड़ों रुपये की फसलें बरबाद होती रही हैं। रालोद नेता की मजबूत पैरवी और उच्च अधिकारियों को प्राप्त सर्वे रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश सरकार द्वारा पत्थर डालकर ठोकर लगाई जा रही है, जिससे किसानों की जमीन का कटान रोका जा सकेगा।