खेल महोत्सव,रस्साकशी स्पर्धा में नर्मदा हाउस ने बाजी मारी, कल फाइनल मुकाबले

खेल महोत्सव,रस्साकशी स्पर्धा में नर्मदा हाउस ने बाजी मारी, कल फाइनल मुकाबले

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली ।जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय खेल महोत्सव के दूसरे दिन रस्साकशी स्पर्धा में नर्मदा हाउस ने बाजी मारी। 
50 मीटर बोरा रेस जूनियर बालक वर्ग में दिव्यांशु( 7.73 सेकंड ) प्रथम रहे। इसी स्पर्धा के सब जूनियर बालक वर्ग
में रोहित (5.21 सेकंड) प्रथम, 100 मीटर सीनियर बालक वर्ग में लक्ष्य (18.87 सेकंड) प्रथम रहे।इसी स्पर्धा के बालिका वर्ग में नैंसी धामा (22.53 सेकंड) अव्वल रही, जबकि जूनियर बालक वर्ग में उपलक्ष्य(18.99 सेकंड), बालिका वर्ग में गाम्या (24.94 सेकंड) प्रथम रहे। 

रस्साकसी स्पर्धा में नर्मदा हाउस ने यमुना हाउस को 2-0 व अलकनंदा हाउस ने गंगा हाउस को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले शनिवार को होंगे तथा विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया जायेगा। निदेशक डा सुनील आर्य, प्रधानाचार्य डा‌ राजीव खोखर, सुशील वत्स, अश्वनी तोमर, कपिल तोमर, ऋषिपाल सिंह, सविता सिंह, गुड़िया खोखर, शिल्पा, सुनीता धामा, जितेंद्र आर्य आदि का सहयोग रहा।