कृषक मसीहा स्व चौ अजित सिंह की मूर्ति का अनावरण छपरौली में 12 को, होगी विशाल जनसभा भी ,रालोद ने की तैयारी
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत।रालोद कार्यकर्ताओ की बैठक बैठक में 12 फरवरी को छपरौली में चौ अजित सिंह की मूर्ति अनावरण के समय होने वाली विशाल जनसभा की तैयारी को लेकर विस्तृत विचार विमर्श करते हुए जिम्मेदारियां भी निर्धारण की गई।
रालोद कार्यालय पर हुई बैठक में बताया गया कि,छपरौली के श्री विद्या मन्दिर इण्टर कालिज के प्रांगण में किसानों की दमदार आवाज व मसीहा स्व चौधरी अजित सिंह की मूर्ति अनावरण रालोद सुप्रीम चौ जयंत सिंह द्वारा किया जाएगा।इस मौके पर विशाल जनसभा भी आयोजित होगी। उसकी व्यवस्था और सफल बनाने को रणनीति पर विचार किया गया।बैठक में छपरौली विधायक डा अजय कुमार ने कहा कि , पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व चौ अजित सिंह की मूर्ति का अनावरण उनके जन्मदिवस पर ही होगा, जिससे किसानों ,गरीबों व लघु व्यापारियों सहित युवाओं में काफी उत्साह है। इसलिए मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में व्यवस्था और विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिये सभी कार्यकर्ता अभी से तैयारियों में जुट जाएं।
जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने कहा कि, सभी वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता गांवों में जाकर चौ अजित सिंह की मूर्ति अनावरण के मौके पर विशाल जनसभा के प्रचार व प्रसार करने का कार्य करें। कहा कि, स्व चौ अजित सिंह ने किसान मजदूर और युवाओ के हितो के लिये सदैव आवाज बुलन्द की। बैठक की अध्यक्षता रामपाल धामा व संचालन मा सुरेश राणा ने किया ।
बैठक में राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा ,गजेन्द्र सिंह मुन्ना डा अजय तोमर सुखवीर सिंह गठीना अश्वनी तोमर जयवीर तोमर डा कुलदीप उज्ज्वल कर्नल ब्रह्मपाल तोमर राजू तोमर सिरसली ओमवीर ढ़ाका रामकुमार चैयरमैन सतेन्द्र मलिक विश्वास चौधरी डा साहब सिंह अमित चिकारा सुरेश मलिक आसिफ चौधरी जमीरुद्दीन अब्बासी रेणु तोमर सन्तरा देवी विनोद सिंह नरेश तोमर गौरव बडौत गगन धामा कमल दादरी ज्ञानेन्द्र अशोक चौ योगेन्द्र तालियान सुबोध राणा मिन्टु धर्मवीर सतवीर राठी रविन्द्र मुखिया फखरूद्दीन आदि मौजूद रहे।